एलडब्ल्यूसी क्लब करा रहा भव्य पंडाल का नर्मिाण

एलडब्ल्यूसी क्लब करा रहा भव्य पंडाल का निर्माणफोटो: 4 कैप्सन-एलडब्ल्यूसी में भव्य पंडाल का चल रहा निर्माण प्रतिनिधि, कटिहारदुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से एक से बढ़ कर एक पूजा पंडालों का निर्माण शहर समेत पूरे जिले में कराया जा रहा है. इसी कड़ी में एलडब्ल्यूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डेहरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:18 PM

एलडब्ल्यूसी क्लब करा रहा भव्य पंडाल का निर्माणफोटो: 4 कैप्सन-एलडब्ल्यूसी में भव्य पंडाल का चल रहा निर्माण प्रतिनिधि, कटिहारदुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से एक से बढ़ कर एक पूजा पंडालों का निर्माण शहर समेत पूरे जिले में कराया जा रहा है. इसी कड़ी में एलडब्ल्यूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डेहरिया की ओर से जयपुर के शीश महल की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल के अंदर शीशा से काम हो रहा है, जबकि बाहर कपड़े से सजावट हो रही है. पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा. पंडाल निर्माण के लिए कारीगर मालदा से मंगाये गये हैं. डेहरिया स्थित एलडब्ल्यूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पास विशाल मैदान रहने के कारण भव्य मेला भी लगता है. यहां शहर समेत जिले के लोग पंडाल के साथ-साथ मेला का भी आनंद लेते है. हिंदु- मुस्लिम एकता का है प्रतीकशहर का एलडब्ल्यूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डेहरिया पूरे जिले में हिंदु-मुस्लिम एकता की मिशाल माना जाता है. इस क्लब के अध्यक्ष वार्ड पार्षद मंजूर खान है. इन्हीं के प्रयास से प्रत्येक वर्ष यहां भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण तथा मेला का आयोजन होता है. कहते हैं पूजा समिति के लोगएलडब्ल्यूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मंजूर खान व महासचिव संजय महतो ने बताया कि इस वर्ष लगभग आठ लाख की लागत से पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. चार पूजा तक पंडाल निर्माण का कार्य पूरा होने की बात कही गयी. मुख्य बातें1. पूजा समिति का नाम- एलडब्ल्यूसी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डेहरिया, एफसीआई, कटिहार2. कब से हो रही पूजा: वर्ष 2004 से दुर्गापुजा का आयोजन होते आ रहा है. 3. पूजा पंडाल निर्माण का इतिहास: ओपेरा हाउस, कमल मंदिर, लंदन ब्रिज, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कर्नाटक विधान सभा का पंडाल सहित अन्य तरह के पूजा पंडाल का भव्य निर्माण कराया जा चुका है. 4. वर्ष 2012 में बेहतर पंडाल निर्माण के लिए तत्कालीन एसपी किम द्वारा शील्ड प्रदान किया जा चुका है.5. वर्तमान में पंडाल निर्माण कार्य में लगे मुख्य कारीगर जयंतो दास हैं. इनके सहयोग 15 कारीगर कर रहे हैं. 6. इस वर्ष जयपुर के शीश महल की तर्ज पर होगा पंडाल का निर्माण 7. पंडाल निर्माण में बांस, प्लाई, शीशा, कपड़ा आदि का प्रयोग किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version