दंडाधिकारी धीर बालक राय, थानाध्यक्ष अनोज कुमार एसएसटी टीम के रवि कुमार सिंह, एफएस टीम के राजेश कुमार मंडल सहित सीमा पर जांच अभियान में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे.
इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही थी. बताया गया कि सीमा पार क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सड़क सीमा पर गहन चौकसी व जांच की जा रही है.
सीमा पर चुनाव को लेकर जांच दल की पैनी नजर बनी हुई है. कोई चूक नहीं रहे, इसको लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. सड़कें रही सूनीसीमावर्ती जिले में प्रथम चरण के मतदान को लेकर नेशनल हाइवे सुनी रही. एनएच-31 के व्यस्ततम मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. घंटों के बाद एक दो वाहन सड़कों पर गुजरते नजर आये.
लंबी दूरी के साथ लोकल यात्री वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. ऑटो, कार व बाइकों का सड़कों पर आवागमन लगभग बंद रहा. यात्री वाहनों के इंतजार में कुरसेला बस पड़ाव पर यात्रियों में बेचैनी देखी गयी. चुनाव का असरभागलपुर जिले में हुए मतदान का असर क्षेत्र में बना रहा. एनएच-31 और एसएच-77 पर वाहनों का परिचालन लगभग ठप रहा. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुनावी दस्ता सक्रिय बना रहा. चुनाव को लेकर कई तरह की बंदिश बनी रही.