मनिहारी गंगा तट पर स्नान के क्रम में महिला डूबी
मनिहारीमनिहारी : गंगा तट पर स्नान के क्रम में अररिया जिला की एक महिला डूब गयी. प्रशासन की ओर से शव की खोजबीन करायी जा रही है. गंगा नदी में डूबने वाली महिला रीता देवी (35) पिता नारायण झा सिमराहा रेणु गांव बेले पोठिया की रहने वाली थी. उसके पिता नारायण झा ने बताया कि […]
मनिहारीमनिहारी : गंगा तट पर स्नान के क्रम में अररिया जिला की एक महिला डूब गयी. प्रशासन की ओर से शव की खोजबीन करायी जा रही है. गंगा नदी में डूबने वाली महिला रीता देवी (35) पिता नारायण झा सिमराहा रेणु गांव बेले पोठिया की रहने वाली थी. उसके पिता नारायण झा ने बताया कि दुर्गापूजा नवरात्र को लेकर हमलोग मनिहारी घाट स्नान करने आये थे.
स्नान के क्रम में मेरी बेटी डूब गयी. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सीओ चंद्र कुमार, प्रभारी सीआइ दीप नारायण दिवाकर गंगा घाट पहुंचे. प्रशासन की ओर से गोताखोर और नाव के द्वारा खोजबीन करायी गयी. मृतका की माता मनोरमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि बेटी मायके से स्नान करने मनिहारी आयी थी.