इस दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की गयी. एसडीपीओ लालबाबू ने बताया कि भागलपुर में चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर सीमा पर कड़ी चौकसी रखी गयी.
बकिया घाट, काढ़ागोला घाट, अठनिया दियारा सहित कई स्थानों पर नावों की जांच की गयी. बरारी अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य मुस्तैद रहे. बकिया दियारा में एसडीपीओ के पहुंचने से अपराधियों में हड़कंप मचा रहा. वहीं सीमा पर कड़ी चौकसी रही.