कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू-बाजार में बढ़ी चहल पहल, लोग कर रहे हैं खरीदारी फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-दुर्गामंदिर में भीड़, बाजार में चहल-पहल.प्रतिनिधि, कटिहारकलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया. नवरात्र को लेकर शहर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए महिला, पुरुष […]
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू-बाजार में बढ़ी चहल पहल, लोग कर रहे हैं खरीदारी फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-दुर्गामंदिर में भीड़, बाजार में चहल-पहल.प्रतिनिधि, कटिहारकलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया. नवरात्र को लेकर शहर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव के साथ प्रथम शैलपुत्री दुर्गा पूजा व ध्यान किया. दुर्गापूजा को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई से लेकर काफी बेहतर तरीके से सजाया संवारा गया है. शहर के सर्वाजनिक दुर्गा मंदिर, सर्वमंगला दुर्गा मंदिर, मनोकामना दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी थी. इधर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में दुर्गापूजा पर कलश स्थापना की है. लोग नवरात्र पर नौ दिनों तक कोई फलाहार तो कोई सिर्फ पानी पीकर या पूरी तरह से निराधार रहकर मां दुर्गा की पूजा में जुट गये हैं. -शहर में बढ़ी चहल-पहल इधर दुर्गापूजा के पहली पूजा से ही शहर में चहल पहल बढ़ गयी है. लोग विभिन्न तरह के समानों की खरीदारी, पूजा पाठ के समानों की खरीदारी, फल आदि की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ लगी रही. दुर्गापूजा को लेकर फलों के दामों में इजाफा हो गया है. इसके बावजूद लोग श्रद्धा के साथ समानों की खरीदारी करते देखे गये. -बाजार में फलों के मूल्य फल मूल्य सेव 80 से 100 रुपया किलोकेला 20 से 25 रुपया दर्जन केला भरत भोग 40 से 50 रुपया चिनया केला 40 से 55 रुपया अनार 150 से 160 रुपया अमरूद 20 से 25 रुपया काजू 500 से 600 रुपया किसमिस 200 से 350 रुपया दुध 40 से 45 रुपया लीटरमखाना 300 से 400 रुपया