भवन नर्मिाण में अनियमितता, किया विरोध

भवन निर्माण में अनियमितता, किया विरोध फोटो नं. 30 कैप्सन-भवन निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के शिकारपुर पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र माहीनगर में भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में जांच की मांग की है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:54 PM

भवन निर्माण में अनियमितता, किया विरोध फोटो नं. 30 कैप्सन-भवन निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के शिकारपुर पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र माहीनगर में भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में जांच की मांग की है. ग्रामीणों आरोप लगाते हुए बताया कि माहीनगर स्वास्थ्य केंद्र का भवन को ठेकेदार द्वारा नियम को ताक में रख कर मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं. भवन निर्माण का काम पूर्ण होने वाला है, लेकिन आज तक योजना का बोर्ड नहीं लगा है. -कहते हैं ग्रामीणशंभू बोसाक, दयानंद बोसाक, इनायत आलम, रियाज आलम, कलावती देवी, मंजू देवी, ईश्वर बोसाक, मनोज दास, इजहार आलम आदि ने कहा कि चिकित्सालय के भवन निर्माण में जब तक सुधार नहीं किया जायेगा. आंदोलन जारी रहेगा. भवन निर्माण में हुए अनियमितता की शिकायत बिहार सरकार के गृह सचिव से की जायेगी. लोगों ने ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इनका भवन निर्माण का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. -कहते हैं मुखियापंचायत के मुखिया मो वसीम अख्तर ने बताया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता की कमी है. छत ढलाई से बीम में जगह-जगह लोहा नजर आता है. ऐसे में भवन बहुत कमजोर बना है. ठेकेदार के कामों की जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version