एसडीपीओ ने मतदान केंद्र का लिया जायजा
बरारीपांच : नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डीएसपी लालबाबू यादव पुलिस बल के साथ बकिया दियारा पहुंच कर सभी बूथों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कई मुद्दों पर बातचीत भी की. उन्होंने ग्रामीणों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की. कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बकिया सुखाय पंचायत […]
बरारीपांच : नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डीएसपी लालबाबू यादव पुलिस बल के साथ बकिया दियारा पहुंच कर सभी बूथों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कई मुद्दों पर बातचीत भी की. उन्होंने ग्रामीणों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की. कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बकिया सुखाय पंचायत के सभी बूथ संख्या 191, 192, 193, 194, 195, 196 बूथ की स्थलीय जांच किया.
वहीं मतदाताओं से डीएसपी ने कहा कि भयमुक्त होकर आप सभी पांच नवंबर को मतदान करें. हम सभी आपकी सुरक्षा को तैयार हैं. फिर डीएसपी ने कांड संख्या 112/15 एवं बरारी थाना कांड संख्या 179 की स्थलीय जांच कर ग्रामीणों से परिजनों से पूछताछ किया. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार साथ थे.