कारी कोसी में डूबने तीन की मौत

कारी कोसी में डूबने तीन की मौत दुखद. एक साथ तीन मां की गोद हुई सुनी, गोताखोरों ने नदी से निकाला शवकोचिंग में छुट्टी रहने के कारण कारी कोसी घाट पर स्नान करने गये थे तीनों छात्र फोटो-6 कैप्सन कारीकोशी घाट पर पहुंचे लोग व पुलिस.प्रतिनिधि, कटिहारकारी कोसी घाट में स्न्नान करने गये तीन छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:28 PM

कारी कोसी में डूबने तीन की मौत दुखद. एक साथ तीन मां की गोद हुई सुनी, गोताखोरों ने नदी से निकाला शवकोचिंग में छुट्टी रहने के कारण कारी कोसी घाट पर स्नान करने गये थे तीनों छात्र फोटो-6 कैप्सन कारीकोशी घाट पर पहुंचे लोग व पुलिस.प्रतिनिधि, कटिहारकारी कोसी घाट में स्न्नान करने गये तीन छात्र की डूबने से मंगलवार को मौत हो गयी. जबकि एक छात्र को स्थानीय गोताखोर ने डूबने से बचा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी सी फैल गयी. सेकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष व सेमापुर ओपी अध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच. साथ ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कोसी घाट पहुंचे स्थानीय गोताखोर की मदद से अथक के प्रयास के बाद तीनों बच्चे के शव को खोज लिया गया. इस घटना से एक साथ तीन मां की गोद सुनी हो गयी. जानकारी के अनुसार गोलू (15) वर्ष पिता कृष्णा सिंह डहेरिया निवासी प्रशांत (16) पिता महेश तिवारी, आदित्य राज (16) बनियां टोला निवासी , माधव (16) नाना शेष नाग डहेरिया निवासी सहित एक अन्य छात्र अपने कोचिंग गया था. कोचिंग में छुट्टी रहने के कारण दोपहर में सभी कारी कोसी घाट स्नान करने पहुंच गये. एक को छोड़ चार उपर दर्शाये गये. चोरों छात्र कोसी में नहाने गये. इसी दौरान चारों गहरे पानी में डूबने लगे. डूबते समय चारो चिल्ला रहे थे. उनकी अावाज सुन मछली व्यवसायी गोपाल नदी में डूब रहे छात्रों को बचाने के लिए कूद गया. उसने माधव को बचा कर बाहर निकाला, लेकिन बाकी तीन को वह नहीं बचा सका. -घटनास्थल पर थी लोगों की भीड़घटना की जानकारी मिलते ही डहेरिया सहित अन्य क्षेत्र के सैकड़ों लोग कारी कोसी घाट की ओर दौड़ पड़े. कारी कोसी घाट में लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार तथा कुछ घंटे पश्चात एसडीपीओ लाल बाबू यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, मेयर विजय सिंह, पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version