रेलवे मजदूर यूनियन ने दिया धरना
रेलवे मजदूर यूनियन ने दिया धरनाफोटो नं. 34 कैप्सन – धरना पर बैठे रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्य.बारसोई. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन बारसोई शाखा के सदस्यों के द्वारा अखिल भारतीय मांग दिवस के क्रियान्वयन के विरोध में मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया. मजदूर यूनियन […]
रेलवे मजदूर यूनियन ने दिया धरनाफोटो नं. 34 कैप्सन – धरना पर बैठे रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्य.बारसोई. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन बारसोई शाखा के सदस्यों के द्वारा अखिल भारतीय मांग दिवस के क्रियान्वयन के विरोध में मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया. मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मो फखर अहमद एवं सचिव शंकर प्रसाद साह ने कहा कि अपने छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना एवं प्रदर्शन किया गया. इनकी प्रमुख मांगों में सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट तत्काल प्रकाशित करना, एनपीसी रद्द करना, विवेक देव राय कमेटी रिपोर्ट रद्द करना, रेल कर्मचारियों के समस्त लंबित मांगों का शीघ्र समाधान करना, पुरानी फैमिली पेंशन योजना बहाल करना आदि शामिल है.