मनिहारी में दो प्रत्याशियों ने नामांकन परचा किया दाखिल
मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में मनिहारी विधानसभा चुनाव को लेकर दो प्रत्याशियों ने मंगलवार को परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह के समक्ष सीपीआइ उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी शिव कुमार साह ने अपना नामांकन पत्र भरा. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री राम पासवान भी […]
मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में मनिहारी विधानसभा चुनाव को लेकर दो प्रत्याशियों ने मंगलवार को परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह के समक्ष सीपीआइ उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी शिव कुमार साह ने अपना नामांकन पत्र भरा. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री राम पासवान भी मौजूद थे.
अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. नगर कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमती, सीओ चंद्र कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
मनिहारी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा लिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को काफी संख्या में प्रत्याशी अपना-अपना परचा दाखिल करेंगे.