संदेहास्पद स्थिति में एक की मौत

संदेहास्पद स्थिति में एक की मौत फोटो संख्या-6 कैप्सन-मौके पर जुटी भीड़. प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में बीती रात संदेहास्पद स्थिति में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत सड़क किनारे स्थित तालाब में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को जलकुंभी से बाहर निकाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:17 PM

संदेहास्पद स्थिति में एक की मौत फोटो संख्या-6 कैप्सन-मौके पर जुटी भीड़. प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में बीती रात संदेहास्पद स्थिति में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत सड़क किनारे स्थित तालाब में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को जलकुंभी से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार बरमसिया निवासी प्रवीण यादव उर्फ भानू यादव पिता जगदीश यादव बीती शाम घर से निकला था. बीती रात घर नहीं आने पर सभी परिजन उसे ढूंढने निकले लेकिन वह नहीं मिला. उसे कुछ नशे की भी लत थी इसलिए सभी ने सोचा कि सुबह ढूंढा जायेगा. सुबह सहायक थाना से महज कुछ दूरी पर हीरो होंडा सर्विसंग सेंटर बरमसिया के पास एक जलकुंभी भड़ी तालाब में उसके शव को देखकर स्थानीय लोगों की घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे व शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक के परिजनों ने कहा कि भानू के कान के पास से ब्लड बह रहा था. उन्होंने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version