कई प्रत्याशियों का आज होगा नामांकन
कई प्रत्याशियों का आज होगा नामांकन बलिया बेलौन. कदवा से विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जायेगा. इस कड़ी में आइएमसी पार्टी के मो मेराज आलम, जनअधिकार पार्टी के मो शाहिद हुसैन, शिवसेना के मनोज दास, बसपा सहित निर्दलीय ट्रेनसर राय, मो अनवर आलम आदि द्वारा नामांकन […]
कई प्रत्याशियों का आज होगा नामांकन बलिया बेलौन. कदवा से विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जायेगा. इस कड़ी में आइएमसी पार्टी के मो मेराज आलम, जनअधिकार पार्टी के मो शाहिद हुसैन, शिवसेना के मनोज दास, बसपा सहित निर्दलीय ट्रेनसर राय, मो अनवर आलम आदि द्वारा नामांकन के अंतिम दिन परचा दाखिल करेंगे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि कदवा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार तक 20 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदने के लिए शुल्क जमा किया है. यह संख्या बढ़ भी सकता है. साथ ही दस लोगों ने परचा दाखिल किया है.