नामांकन के जुलूस व काफिले से पूरे दिन जाम से जूझते रहे शहरवासी

कटिहार : शुभ दिन व मुहूर्त को देख कर बुधवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर जुलूस व वाहनों के काफिले से पूरे दिन शहरवासी जाम की समस्या से जुझते रहे. शहर का कोई ऐसा सड़क नहीं बचा जहां जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. विस चुनाव को लेकर बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

कटिहार : शुभ दिन व मुहूर्त को देख कर बुधवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर जुलूस व वाहनों के काफिले से पूरे दिन शहरवासी जाम की समस्या से जुझते रहे.

शहर का कोई ऐसा सड़क नहीं बचा जहां जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. विस चुनाव को लेकर बुधवार को सबसे अधिक नामांकन भी हुआ. लोगों के हुजूम के आगे शहर की सड़कें छोटी पड़ गयी.

उपर से दुर्गापूजा को लेकर शहर मेंखरीदारी करने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम का सबसे ज्यादा असर शहीद चौक पर देखने को मिला. जाम की वजह से कई लोग तो अपना रास्ता बदलने को मजबूर हो गये.

हालांकि पुलिस, प्रशासन की ओर से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए बड़ी संख्या में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस व अन्य पुलिस को लगाया गया था. बाइक जुलूस की भरमार -नामांकन के पूर्व बाइक जुलूस, रोड शो के लिए प्रत्याशियों के पैदल चलने, वाहनों के काफिले के साथ जाने की वजह से पूरा शहर अस्त व्यस्त रहा.

पूर्वाहन में भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार व पैदल लोग राजेंद्र स्टेडियम से चलकर समाहरणालय पहुंचे.

इतनी दूरी को तय करने के दौरान करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. इसके बाद जदयू प्रत्याशी विजय सिंह का भी बाइक जुलूस, रोड शो हुआ. पूरा शहर का भ्रमण करने की वजह से जिधर से जुलूस निकली उधर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. यही स्थिति दूसरे प्रत्याशियों के जुलूस, रोड शो से उत्पन्न हुई.

हालांकि वैसे भी उम्मीदवार रहे जो गुपचुप तरीके से गये और अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन कर वापस लौट गये. लेकिन नामांकन के दौरान ही शक्ति प्रदर्शन के रिवाज की वजह से आमलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.कहां-कहां लगा जाम –जाम की समस्या की सबसे खराब स्थिति शहर के शहीद चौक पर रही.

यहां जाम लगने के साथ ही पूरे शहर के तमाम सड़कों पर खुद ब खुद जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वैसा ही आज हुआ. कालीबाड़ी रोड, मंगल बाजार, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, न्यू मार्केट रोड, मिरचाईबाड़ी सहित अन्य स्थानों पर जाम की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मिरचाईबाड़ी जाने वाली रोड पर परेशान हुए लोग-शहर के मिरचाई बाड़ी जाने वाली रोड पर बुधवार को पूरे दिन जुलूस, रोड शो करते प्रत्याशियों की वजह से स्थिति काफी खराब रही. जीआरपी चौक के बाद दो तरफा रस्ता होने के बावजूद दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही.

कई बार तो वाहन चालक अपना साइड छोड़कर दूसरे तरफ से निकलने के फेर में जाम को और विकराल बना दे रहे थे. जाम से निपटने के लिए प्रयाप्त व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से प्रशासन को कोसते रहे. सड़क पर वाहन के रहने से ज्यादा हुई परेशानी शहर के सड़क किनारे ऑटो, बाइक, रिक्शा, चार चक्का वाहन के खड़े रहने से भी जाम की समस्या से लोग जुझने के विवश हुए.

दरअसल पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग सड़क किनारे ही वाहन लगाने को मजबूर होते हैं. जिसका परिणाम यह होता है कि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

Next Article

Exit mobile version