दुर्गापूजा को लेकर बाजार में रौनक

कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ और चहल-पहल बढ़ गयी है. ज्यों-ज्यों दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली और छठ महापर्व का समय नजदीक आता जा रहा है . त्यों-त्यो कपड़े, गृह मरम्मती, पेंटिंग, मुहर्रम में उपयोग होने वाले समानों समेत धनतेरस आदि की तैयारी एवं खरीदारी के लिए बाजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 3:05 AM

कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ और चहल-पहल बढ़ गयी है. ज्यों-ज्यों दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली और छठ महापर्व का समय नजदीक आता जा रहा है

. त्यों-त्यो कपड़े, गृह मरम्मती, पेंटिंग, मुहर्रम में उपयोग होने वाले समानों समेत धनतेरस आदि की तैयारी एवं खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों का आना-जाना शुरू है. वहीं दुकानदार भी विभिन्न प्रकार के समानों में उतार रखा है.

मंगल बाजार की स्थिति
शहर का मुख्य बाजार मंगल बाजार को माना जाता है, जहां रेडीमेड ग्रुप में शुटिंग-सर्टिंग, बच्चों के लिए आकर्षक एवं मजबूत कपड़े, साड़ी सहित महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कपड़े आदि के लिए यह बाजार मुख्य माना जाता है. ग्राहक भी मनपसंद कपड़े खरीदने में पहली पसंद मानते हैं.
इस बाजार का एक पार्ट एमजी रोड में कपड़े का होलसेल मार्केट स्वयं में प्रसिद्ध है. यहां से पूर्वोत्तर बिहार के लिए होलसेल मार्केटिंग की जाती है. वहीं फलपट्टी इलेक्ट्रॉनिक समानों के लिए प्रसिद्ध है. जहां दीपावली के लिए चैनिज लाइटिंग के साजो सामान धड़ल्ले से बेचा जाता है. त्योहारों के मद्देनजर इस बाजार में खरीदारों की भीड़ लगने शुरू हो गयी है.
इस बाजार से रोजाना करोड़ों की खरीदारी बिक्री करते हैं. यही वजह है कि इस बाजार के दुकानदार विभिन्न प्रकार के आइटमों को खरीदारों के सामने पेश करते हैं. वहीं खरीदार भी अन्य मार्केटों से ज्यादा खरीद बिक्री करने में व्यस्त है.
बड़ा बाजार की प्रसिद्धि
शहर का बड़ा बाजार के रूप में जाना जाता है. इस बाजार में रेडीमेड साड़ी, चूड़ी एवं अन्य कॉसमेटिक समानों की खरीद बिक्री होती है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब भी इस बाजार से अपने जरूरत का सामान खरीदते हैं.
खास कर पूजा त्योहार के समय यहां खरीदारों की भीड़ होती है. दुर्गापूजा के मद्देनजर खरीदार अभी से ही सामान खरीदने के लिए चहल-पहल बढ़ा दी है. इस बाजार से दीपावली के पूर्व तैयारियों के तहत गृह मरम्मती का सामान एवं मकानों का पोचारा (रंगाई) के लिए समानों की खरीद शुरू हो चुकी है.
मिरचाईबाड़ी मार्केट का हाल
शहर का मिरचाईबाड़ी बाजार भी अन्य बाजारों से कम नहीं है. इस बाजार में भी विभिन्न प्रकार के समानों की बिक्री होने के कारण लोग खरीदारी शुरू कर दिया है, जिसके चलते बाजार में रौनक आ गयी है.
जबकि यह बाजार मोटर पार्ट्स एवं मरम्मती के लिए प्रसिद्ध है. इस प्रकार शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारों की भीड़ शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version