वस्थिापितों को देखने वाला कोई नहीं
विस्थापितों को देखने वाला कोई नहीं आजमनगर. बारसोई अनुमंडल के कदवा, आजमनगर, बलरामपुर, बारसोई से सटे कई गांव हर वर्ष महानंदा में आने वाली बाढ़ का दंश झेलते आ रहे हैं. आसमान के नीचे बांध पर वर्षों से विस्थापित परिवार शरण लिये हुए हैं. लोकतंत्र के हर पर्व में विस्थापितों को पुनर्वास कराने का आश्वासन […]
विस्थापितों को देखने वाला कोई नहीं आजमनगर. बारसोई अनुमंडल के कदवा, आजमनगर, बलरामपुर, बारसोई से सटे कई गांव हर वर्ष महानंदा में आने वाली बाढ़ का दंश झेलते आ रहे हैं. आसमान के नीचे बांध पर वर्षों से विस्थापित परिवार शरण लिये हुए हैं. लोकतंत्र के हर पर्व में विस्थापितों को पुनर्वास कराने का आश्वासन दिया जाता रहा है.