चार स्थानों पर बना चेक पोस्ट

चार स्थानों पर बना चेक पोस्ट बरारी. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को शांतिपूर्ण करने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर बरारी विधानसभा क्षेत्रों में चार चेक पोस्ट बना कर वाहन की जांच के साथ चुनाव अभियान के लिए वाहन की सूची तैयार कर सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:23 PM

चार स्थानों पर बना चेक पोस्ट बरारी. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को शांतिपूर्ण करने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर बरारी विधानसभा क्षेत्रों में चार चेक पोस्ट बना कर वाहन की जांच के साथ चुनाव अभियान के लिए वाहन की सूची तैयार कर सभी वाहन मालिकों को सूचना भेजी जा रही है. एफएस सीडी रजक एवं अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद सिंह सदल बल वाहन जांच अभियान सूजापुर, बलुआ, सिवाना ढाला, सेमापुर, देवेंद्र चौक बंका, सकरैली चौक, काबर चौक, मधुबनी चौक, बालूघाट आदि में सघन अभियान चला रखा है. बरारी हाट चेक-पोस्ट पर एसएसटी के कनीय अभियंता अमित कुमार, अनि रामनाथ भगत के द्वारा वाहन, मोटरसाइकिल आदि की सघन जांच अभियान से पूरा क्षेत्र में हड़कंप है. वहीं लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version