प्रसिद्ध व पौराणिक है वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर फोटो नं. 31,32 कैप्सन-दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़.कुरसेला. अयोध्यागंज बाजार स्थित पौराणिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर नवरात्रा पर सज-धज कर तैयार हो चुका है. मंदिर की भव्यता साज-सज्जा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुर्गा सप्तशती के पाठों, प्रवचनों व घंटा ध्वनि के गूंजों से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो उठा है. नवरात्रा पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है. -मंदिर का स्थापनामंदिर का स्थापना कुरसेला स्टेट के रघुवंश नारायण सिंह द्वारा वर्ष 1927 में किया गया था. स्टेट परिवार द्वारा कई वर्षों तक मंदिर में प्रतिमा का स्थापन कर दुर्गापूजा का कार्य किया जाता रहा. अयोध्यागंज बाजार का प्रमुख मंदिर होने से इस दुर्गा मंदिर को बाजार के लोगों के हवाले कर सार्वजनिक कर दिया गया. सार्वजनिक जन सहयोग से वर्ष 1995 में मंदिर का लाखों के लागत राशि से जीर्णोद्धार किया गया. नये सिर से मंदिर का स्वरूप प्रदान होने से इसकी भव्यता ने आकर्षक रूप ले लिया. विगत के दो दशकों से मंदिर का विकास अनवरत जारी बना हुआ है. -नवरात्रा पर आयोजनवैष्णो देवी दुर्गा मंदिर में नवरात्रा पर कई तरह के विशेष आयोजन होते हैं. पाठ-प्रवचनों के अलावे दशहरा मिलन महाप्रसाद वितरण व कलश विसर्जन पर भव्य शोभा निकाली जाती रही है. हालांकि इस वर्ष चुनाव को लेकर कार्यक्रम परिवर्तित हो सकते हैं. मंदिर परिसर में कलश स्थापन के साथ उत्तर प्रदेश झांसी के रशिम शास्त्री का राम कथा पर आधारित प्रवचन कार्यक्रम जारी है. -बाजार सज कर तैयारदुर्गापूजा पर अयोध्यागंज बाजार विविध प्रकार के सज्जा से सज कर तैयार हो चुका है. बिजली, झालरों, लडि़यों, फूलों से सजे मंदिर व बाजार क्षेत्र पूजा उत्सव को चार चांद लगा रहा है. शाम ढलते ही इसकी रौनक अधिक बढ़ जाती है. -महाभंडारा का आयोजनजय माता दी भंडारा समिति युवाओं के दल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के नवमी तिथि पर महाभंडारा का आयोजन रखा गया है. समिति के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता द्वारा बताया गया कि महाभंडारा की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है. महाभंडारा में दस हजार लोगों को महाप्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं की गयी है. यह आयोजन अयोध्यागंज बाजार के सार्वजनिक वैष्णों देवी दुर्गा मंदिर के पीछे किया जाता है. -कमेटी का योगदानसार्वजनिक दुर्गा मंदिर के संचालन कार्य में गठित कमेटी के अध्यक्ष रतन कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष प्रो मदन लाल साह, सचिव श्रवण कुमार अग्रवाल, पूजा प्रभारी बाल्मिकी प्रसाद चौधरी, बिनोद कुमार चौधरी, निर्माण प्रभारी अनंत कुमार जायसवाल, संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार झा, विनोद साह, मेला प्रभारी युगल किशोर साह, शशांक शेखर झा, प्रबंधक रामदेव चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, सांस्कृतिक प्रभारी गोपाल जायसवाल, मनोज कुमार साह, रितेश कुमार, सजावट प्रभारी हीरा लाल साह, सूचना प्रभारी नीरज राय, दिलीप कुमार साह योगदान निभा रहे हैं.
प्रसद्धि व पौराणिक है वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर
प्रसिद्ध व पौराणिक है वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर फोटो नं. 31,32 कैप्सन-दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़.कुरसेला. अयोध्यागंज बाजार स्थित पौराणिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर नवरात्रा पर सज-धज कर तैयार हो चुका है. मंदिर की भव्यता साज-सज्जा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुर्गा सप्तशती के पाठों, प्रवचनों व घंटा ध्वनि के गूंजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement