शॉपिंग फेस्टिवल : लोग जम कर रहे हैं खरीदारी

शॉपिंग फेस्टिवल : लोग जम कर रहे हैं खरीदारी फोटो नं. 3 कैप्सन-गाड़ोदिया दुकान में उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारप्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हुए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रभात खबर ने शहर के कुछ चुनिंदा दुकानदारों को इसमें शामिल किया है. इसमें शहर के एसबीआइ गली स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:55 PM

शॉपिंग फेस्टिवल : लोग जम कर रहे हैं खरीदारी फोटो नं. 3 कैप्सन-गाड़ोदिया दुकान में उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारप्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हुए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रभात खबर ने शहर के कुछ चुनिंदा दुकानदारों को इसमें शामिल किया है. इसमें शहर के एसबीआइ गली स्थित एलैनसोली ब्रांडेड कपड़े की दुकान, गरोदिया लाइफ स्टाइल, विनोदपुर रोड स्थित महालक्ष्मी लाइफ स्टाइल, विनोदपुर के अग्रसेन सेवा सदन स्थित सन टाइगर सोलर लाइट दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. स्टेट बैंक गली में स्थापित गरोदिया लाइफ स्टाइल में खरीदारी की भीड़ हैै. गरोदिया लाइफ स्टाइल की दुकान से रेडीमेड कपड़े में शूटिंग-सर्टिंग के विभिन्न आइटमों की बिक्री होती है. कपड़ा तैयार होने के उपरांत सीधे ग्राहक को बिक्री किया जाता है. इस दावे से आकर्षित खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. ग्राहकों को शूटिंग-सर्टिंग की गुणवत्ता एवं पसंदों के आधार पर डील करने के लिए 20 से 22 सेल्स वर्कर कार्यरत हैं. ग्राहकों को संतुष्ट करने की बेहतर व्यवस्था के कारण ग्राहक अपनी पसंद के कपड़े खरीदने के लिए प्रेरित होते हैं. प्रबंधक सह विक्रेता महेश गाड़ोदिया कहते हैं कि ग्राहकों के लिए सभी प्रकार के आइटम मौजूद हैं. ग्राहकों की पसंद के कपड़े सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना वे अपना कर्तव्य बताते हैं. वहीं रेडीमेड के सर्ट एवं अन्य आइटम के विक्रेता एमएस विनायक ग्राहकों को आकर्षित करने सफल हो रहे हैं. वैसे तो बाजार में अनेकों दुकान है, लेकिन ग्राहक इस दुकान के कपड़े को पसंदीदा एवं आकर्षक मान कर खरीदने में व्यस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version