स्टेशन परिसर दुर्गा मंदिर अपनी अलग है महिमा

स्टेशन परिसर दुर्गा मंदिर अपनी अलग है महिमा फोटो नं. 35 कैप्सन-दुर्गामंदिर सज धज कर तैयार.कुरसेला. रेल स्टेशन कुरसेला के माल गोदाम परिसर में अवस्थित दुर्गा मंदिर नवरात्रा पर सज कर तैयार हो चुका है. पाठ पूजा से रेल कॉलोनी का वातावरण भक्तिमय हो उठा है. दशहरा पर मंदिर के विविध आयोजनों की तैयारी लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

स्टेशन परिसर दुर्गा मंदिर अपनी अलग है महिमा फोटो नं. 35 कैप्सन-दुर्गामंदिर सज धज कर तैयार.कुरसेला. रेल स्टेशन कुरसेला के माल गोदाम परिसर में अवस्थित दुर्गा मंदिर नवरात्रा पर सज कर तैयार हो चुका है. पाठ पूजा से रेल कॉलोनी का वातावरण भक्तिमय हो उठा है. दशहरा पर मंदिर के विविध आयोजनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. श्रद्धालुओं को दुर्गा मां के दर्शन पूजा अर्चना के लिए मंदिर का पट खुलने का इंतजार है. रेलवे कॉलोनी के साथ आसपास गांवों का इस मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है. नवरात्रा के सप्तमी से दशमी तिथि को यहां महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है. -मंदिर में पूजा करते हैं रेल कर्मियों मंदिर के दुर्गा पूजा का आयोजन स्थानीय रेल कर्मियों द्वारा पूरा किया जाता है. रेल कर्मियों द्वारा सहयोग राशि से पूजा के सारे खर्च उठाये जाते हैं. इसके साथ मंदिर को व्यवस्थित बनाये रखने में इनका योगदान होता है. जानकारी के अनुसार मंदिर व पूजा कार्य में अन्य किसी दूसरे से सहयोग नहीं ली जाती है. रेलवे परिसर का यह मंदिर एक अलग पहचान के रूप में कायम है. -रेल कर्मियों ने किया मंदिर का निर्माणकई वर्ष पूर्व रेल कर्मियों के दुर्गा पूजा आस्था पर मंदिर का निर्माण किया गया था, जिसके लिए रेल कर्मियों के प्रयास से धन राशि जुटायी गयी. बढ़ते आस्था के साथ मंदिर का विकास अग्रसर बना हुआ है. माल गोदाम परिसर में मंदिर के होने से प्रांगण के रूप में सामने खुला मैदान है. जिस पर दशहरा के आयोजित कार्यक्रम और छोटे स्वरूप में मेला की दुकानें लगती है.

Next Article

Exit mobile version