ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

कटिहार : कटिहार बरौनी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत सोमवार को हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. घटना संबंध में स्थानीय थाना में यूडी केश के तहत प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:28 PM

कटिहार : कटिहार बरौनी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत सोमवार को हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पहचान करने का प्रयास किया,

लेकिन वह असफल रहे. घटना संबंध में स्थानीय थाना में यूडी केश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि संभवत: युवक दादर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिस कारण उसका दोनों पांव कट गया और उसकी मौत हो गयी.

श्री कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान नही हो पाने की स्थिति में उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को रखा गया है. अगले 72 घंटा तक शव को सुरक्षित रखकर आसपास के पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया गया है. 72 घंटे में अगर शव की पहचान नहीं हो पायेगी तो शव को अंत्योष्ठि करा दी जायेगी. फिलहाल जीआरपी शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version