कई मुख्य मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक

कटिहार : अष्टमी पूजा को लेकर मंगलवार को पंडालों में भीड़ उमड़ेगी. यातायात को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया गया है. सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. दुर्गापूजा के मद्देनजर शहर के एमजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:44 PM

कटिहार : अष्टमी पूजा को लेकर मंगलवार को पंडालों में भीड़ उमड़ेगी. यातायात को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया गया है. सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. दुर्गापूजा के मद्देनजर शहर के एमजी रोड व बाटा चौक मार्ग पर छोटे वाहनों में मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहनों का भी प्रवेश निषेध रहेगा.

जिन श्रद्धालुओं को एलडब्लूसी क्लब या फिर लीडर क्लब जाना होगा व काली मंदिर रोड होते हुए जायेंगे अन्यथा महिला कॉलेज रोड होते हुए अड़गड़ा चौक फिर वहां वाहन को पार्क कर पैदल एल डब्लू सिंह क्लब तक जायेंगे.

दौलतराम चौक से पानी टंकी चौक होते हुए शहीद चौक तक भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, जिससे श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के पूजा पंडाल तक पहुंचेंगे. मंदिर में जाने के लिए तीन स्थानों पर की गयी बेरेकटिंग——————————अष्टमी व नवमी को शहर के दुर्गास्थान चौक स्थित मंदिर में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ होती है.

जिसे लेकर दुर्गास्थान चौक पर जाने वाले सभी मुख्य मार्ग पर बेरेकटिंग कर दिया गया है. पहला बेरेकटिंग रामपाड़ा पैट्रोल पंप के पास, दूसरा बेरेकटिंग हरदयाल चौक पैट्रोल पंप के समीप व तीसरा बेरेकटिंग इस्लामिया स्कूल के पास साथ ही गामी टोला रोड पर भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. बेरेकटिंग से सभी अपने अपने वाहनों को पार्किंग कर पैदल दुर्गामंदिर पहुंचेगें और पूजा अर्चना करेंगे.

Next Article

Exit mobile version