लाइटिंग से जगमगया शहर
लाइटिंग से जगमगया शहर कटिहार. दुर्गापूजा के मौके पर शहर के सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में लाइटिंग की व्यवस्था व्यापक पैमाने पर किया गया है, जिससे पूरा शहर रौशनी से जगमगा रहा है. शहर रौशनी से नहा उठा है. चारों ओर उजाला ही दिखायी पड़ रहा है. अंधेरा खोजने से नहीं मिल रहा है. […]
लाइटिंग से जगमगया शहर कटिहार. दुर्गापूजा के मौके पर शहर के सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में लाइटिंग की व्यवस्था व्यापक पैमाने पर किया गया है, जिससे पूरा शहर रौशनी से जगमगा रहा है. शहर रौशनी से नहा उठा है. चारों ओर उजाला ही दिखायी पड़ रहा है. अंधेरा खोजने से नहीं मिल रहा है. विद्युत आपूर्ति ठप होने के बावजूद शहर के जगमग करने से श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. इसका लुफ्त लोग जमकर उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि काश इस तरह की सुविधा शहर में रोज होती तो कितना अच्छा होता. पूजा पंडालों में अधिकांश लाइटिंग की व्यवस्था पश्चिम बंगाल से मंगाये गये हैं.