प्रत्याशी दे रहे घर-घर दस्तक
प्रत्याशी दे रहे घर-घर दस्तक प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी व उनके समर्थक लोगों को रिझाने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क तेज कर दिया है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. जिले […]
प्रत्याशी दे रहे घर-घर दस्तक प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी व उनके समर्थक लोगों को रिझाने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क तेज कर दिया है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. जिले में सात सीटों पर कुल 1776856 मतदाता 5 नवंबर को होने वाले मतदान के जरिये 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में एनडीए, महागंठबंधन, एनसीपी सहित विभिन्न राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समर में जोर आजमाइश करने में जुटे हैं. दशहरा के इस माहौल में प्रत्याशी विभिन्न पूजा पंडालों में व मदिरों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. हालांकि चुनाव में मेला व पूजा पंडालों में प्रत्याशी द्वारा लोगों से वोट देने क अपील सहित किसी भी स्तर से वोटरों को प्रभावित किये जाने वाले गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगायी है. जिले में विधानसभा चुनाव अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को होना है. ऐसे में अभी किसी भी स्टार प्रचारक ने जिले में चुनावी सभा नहीं किया है. राजनीतिक दलों के सूत्रों के मानें तो दशहरा व मुहर्रम के बाद यानी 25 अक्तूबर के बाद से जिले में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा शुरू हो जायेगी. फिलहाल नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गयी है. प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के बाद अब विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं के घर-घर जाकर दस्तक दे रहें हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं. -प्रशासनिक तैयारी जोरों परविधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. एक ओर जहां पोलिंग पार्टी को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर हर लोगों को लगाया गया है. स्वीप कोषांग के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का कितना असर वोटरों पर पड़ेगा, यह पांच नवंबर को ही पता चलेगा. पूजा पंडाल में वोट मांगना पड़ सकता है महंगाविभिन्न पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिरों, मेला में जाकर प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा लोगों से वोट देने की अपील करना महंगा पड़ सकता है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन इस पर नजर भी रख रही है. दरअसल, धार्मिक अनुष्ठान को प्रचार का जरिया बनाना प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर आयोग ने रोक लगायी है. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे लोगों को वोट के लिए प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा चलाये जाने वाले हर गतिविधि पर भी रोक लगायी गयी है.आंकड़ों की नजर में विधानसभा चुनाव—————————-विधानसभा क्षेत्र – पुरुष मतदाता – महिला मतदाता – अन्य – कुल मतदाता – कुल बूथ – कुल प्रत्याशी———— ———- ———— —– ———- ——- ———–कटिहार 129031 112967 11 242009 234 22कदवा 130050 114272 11 244333 231 18बलरामपुर 158619 138919 14 297552 285 17प्राणपुर 138504 123714 23 262241 253 23मनिहारी 131629 115566 10 247205 235 18बरारी 126119 110363 07 236489 221 15कोढ़ा 127698 119325 04 247027 223 13 ———- ———— —– ———- ——- ———– कुल – 941650 835126 80 1776856 1682 126