शॉपिंग फेस्टिवल में जम कर हो रही है खरीदारी
कटिहार : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे शॉपिंग फेस्टिवल से आकर्षित ग्राहकों की अपार भीड़ दुकानों में जुट रही है. शॉपिंग-फेस्टिवल से जुड़े दुकान एलेन शौली एसबीआइ गली एमजी रोड, सन टाइगर सोलर लाइट, अग्रसेन सेवा सदन विनोदपुर, गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल एसबीआइ गली एमजी रोड, महालक्ष्मी लाइफ स्टाइल नर्सिंग कम्पलेक्स बिनोदपुर रोड व लक्ष्मी […]
कटिहार : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे शॉपिंग फेस्टिवल से आकर्षित ग्राहकों की अपार भीड़ दुकानों में जुट रही है. शॉपिंग-फेस्टिवल से जुड़े दुकान एलेन शौली एसबीआइ गली एमजी रोड, सन टाइगर सोलर लाइट, अग्रसेन सेवा सदन विनोदपुर, गाड़ोदिया लाइफ स्टाइल एसबीआइ गली एमजी रोड, महालक्ष्मी लाइफ स्टाइल नर्सिंग कम्पलेक्स बिनोदपुर रोड व लक्ष्मी ज्वेलर्स डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ है.
जहां खरीदारों की भीड़ अपने मन पसंद के कपड़े, रेडीमेड कपड़े, सोलर युक्त सामान एवं सोने-चांदी के जेवरात खरीदते देखे जा सकते हैं. ऐसा इसलिए की शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम के तहत मिलने वाले गिफ्ट एवं दुकानदारों द्वारा दी जाने वाली भारी छूट का लाभ उठाने में तनिक देर नहीं करते हैं. दुर्गापूजा का त्योहार पर इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.