पंडाल में पहुंच कर की पूजा
पंडाल में पहुंच कर की पूजा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विजया दशमी को लेकर दिखा उत्सवी माहौल फोटो नं. 1 कैप्सन-मेले में कुछ इस तरह सजी थी दुकानें.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के होने के साथ ही विजया दशमी की धूम मची रही. गुरुवार को लोगों ने विजया दशमी […]
पंडाल में पहुंच कर की पूजा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विजया दशमी को लेकर दिखा उत्सवी माहौल फोटो नं. 1 कैप्सन-मेले में कुछ इस तरह सजी थी दुकानें.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के होने के साथ ही विजया दशमी की धूम मची रही. गुरुवार को लोगों ने विजया दशमी धूमधाम से मनाया. मौके पर लोगों ने दुर्गा मंदिर व पूजा पंडाल में पहुंच कर मांग दुर्गा की पूजा अर्चना की. सुबह से देर रात तक मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मौके पर कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन हुआ था. जहां बड़ी संख्या में लोग मेला का लुप्त उठाते रहे. शहर की बात करें तो डेहरिया स्थित एलडब्लूसी क्लब व बड़ी दुर्गा स्थान में मेला का आयोजन किया गया था. शहर के तीन स्थानों बड़ी दुर्गा स्थान, डेहरिया एलडब्लूसी क्लब एवं सर्वमंगला दुर्गास्थान मिरचाईबाड़ी में मेला का आयोजन हुआ. जबकि कई मुहल्लों एवं प्रमुख स्थानों पर बनाये गये पूजा पंडाल में भीड़ उमड़ पड़ी.-पूजा पंडालों में खींचा लोगों का ध्यानशहर में कई स्थानों पर बने पूजा पंडालों ने श्रद्धालुओं व आमलोगों अपनी ओर आकर्षित किया. शहर के झुलनिया मोड़, डेहरिया के एलडब्ल्यूसी, बनिया टोला पूजा समिति, पानी टंकी चौक स्थित लीडर क्लब, चुना पट्टी गली के संघर्ष क्लब, कालीबाड़ी, न्यू मार्केट के सर्वएकता संघ, संग्राम चौक का संग्राम संघ, लड़कनियां टोला पूजा समिति द्वारा बनाया गया खुशहाल गांव सहित विभिन्न जगहों पर बनाये गये पूजा पंडाल को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा.