दाल पर नीतीश कर रहे हैं राजनीतिक

दाल पर नीतीश कर रहे हैं राजनीतिकचुनावी सभा. हफलागंज उच्च विद्यालय मैदान में बोले रामविलास पासवानफोटो नं. 3 कैप्सन-सभा को संबोधित करते लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान प्रतिनिधि, कटिहारशहर से आठ किलोमीटर दूर हफलागंज उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

दाल पर नीतीश कर रहे हैं राजनीतिकचुनावी सभा. हफलागंज उच्च विद्यालय मैदान में बोले रामविलास पासवानफोटो नं. 3 कैप्सन-सभा को संबोधित करते लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान प्रतिनिधि, कटिहारशहर से आठ किलोमीटर दूर हफलागंज उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के समर्थन में वोट मांगा. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने लालू-नीतीश व कांग्रेस के गंठबंधन को लठबंधन की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि यह बेमेल का गंठबंधन जनता को ठगने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में नीतीश कुमार ने कोई काम नहीं किया है. इस एक दशक में नीतीश का कोई काम बिहार में दिख रहा है तो वह है गांव-गांव में खुले शराब की दुकान. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए. उनके हाथ में नीतीश कुमार ने शराब थमा दी. श्री पासवान ने दाल की कीमतों में आयी उछाल पर कहा कि दाल से पूरा भंडार भरा हुआ है. कालाबाजारी की वजह से दाल की कीमत बढ़ी है, लेकिन नीतीश कुमार दाल पर बिहार में राजनीति कर रहे हैं. लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए श्री पासवान ने कहा कि बेल पर जेल से बाहर निकले लालू यादव को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. आरक्षण पर लालू-नीतीश हाय तौबा मचाये हुए हैं. जबकि आरक्षण व्यवस्था उनकी ही देन है. वर्ष 1989 में बीपी सिंह की केंद्र सरकार में वे मंत्री थे, तब मंडल कमीशन लागू कर पिछड़े लोगों को आरक्षण दिलाया. श्री पासवान ने कहा कि मेरी सरकार बनने पर सभी संविदा कर्मियों को समान वेतन दिया जायेगा. मौके पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी व भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन प्रमोद महतो ने किया. इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिन्हा, बब्बन झा, उमाकांत आनंद, अजीत मोदी, राम यादव, प्रभात मिश्रा सहित कई एनडीए के नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version