मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

मतदान केंद्र का किया निरीक्षण फोटो नं. 34 कैप्सन-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी.बरारी. विधानसभा चुनाव 2015 को शांतिपूर्ण सफल बनाने को लेकर चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक जाने आलम ने बरारी प्रखंड के दर्जनों बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं से सीधा संपर्क कर किया. इस दौरान कई महिला मतदाता से चुनाव प्रेक्षक ने मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:00 PM

मतदान केंद्र का किया निरीक्षण फोटो नं. 34 कैप्सन-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी.बरारी. विधानसभा चुनाव 2015 को शांतिपूर्ण सफल बनाने को लेकर चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक जाने आलम ने बरारी प्रखंड के दर्जनों बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं से सीधा संपर्क कर किया. इस दौरान कई महिला मतदाता से चुनाव प्रेक्षक ने मतदान करने में हो रही समस्या से संबंधित जानकारी ली. बरारी विधानसभा क्षेत्र 68 के चुनाव प्रेक्षक सामान्य जाने आलम ने बरारी ने बरारी विधानसभा बरारी प्रखंड के दक्षिणी भंडारतल उत्क्रमित विद्यालय उचला, काबर, रौनिया, सिक्कट, बोरोपार, जगदीशपुर के दर्जनों बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. दलित बस्ती में जाकर मतदाताओं से जानकारी ली. चुनाव प्रेक्षक सामान्य जाने आलम ने बताया कि बरारी विधानसभा-68 के मतदाता अपनी शिकायत मोबाइल नंबर 9473198468 पर एसएमएस कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version