बारसोई (कटिहार) : फिरकापरस्तों ने बाबरी मसजिद गिरायी, असम, उत्तर प्रदेश, भागलपुर, गुजरात आदि जगहों पर लोगों पर जुल्म किया. फिरकापरस्तों ने मुल्क के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सरेआम कत्ल किया और तब से जुल्म करते आ रहे हैं. पर हम चुप रहे, लेकिन अब जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का वक्त आ गया है.
उक्त बातें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कही. वे शुक्रवार को बारसोई के बिघोर हाट में बलरामपुर प्रत्याशी आदिल हसन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने फिरकापरस्त ताकतों को तोड़ने तथा जवाब देने के लिए पतंग छाप में वोट देने की अपील की.