संतमत सत्संग का आयोजन

संतमत सत्संग का आयोजन समेली. प्रखंड संतमत सत्संग का पांचवां वार्षिक अधिवेशन परमसंत देवी साहब आश्रम डुमरिया नवाबगंज में दिनांक 27 व 28 अक्तूबर को आयोजित होगी. सत्संग में सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र पूज्यवाद गुरू सेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज व वरिष्ठ साधु महात्माओं, विद्वानों के शुभागमन व प्रवचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:41 PM

संतमत सत्संग का आयोजन समेली. प्रखंड संतमत सत्संग का पांचवां वार्षिक अधिवेशन परमसंत देवी साहब आश्रम डुमरिया नवाबगंज में दिनांक 27 व 28 अक्तूबर को आयोजित होगी. सत्संग में सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र पूज्यवाद गुरू सेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज व वरिष्ठ साधु महात्माओं, विद्वानों के शुभागमन व प्रवचन होंगे. सत्संग आयोजन के अध्यक्ष सह मुरादपुर पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार एवं सचिव डॉ सीपी मंडल ने बताया कि दो दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम स्तुति विनती के साथ प्रात: छह बजे से व अपराह्न दो बजे से होगी. दूर-दराज से आये हुए श्रद्धालु के लिए ठहरने की व्यवस्था व भंडारा की व्यवस्था की गयी है. सत्संग को सफल बनाने में दिनेश मंडल सहित डुमरिया नवाबगंज के समस्त ग्रामीणों का भरपुर सहयोग है.

Next Article

Exit mobile version