भू-विवाद में युवक की हत्या

बरारी (कटिहार) : बरारी थाना के जगदीशपुर गांव में आड़ खेत का मेढ़ काटने को लेकर हुए विवाद में 30 वर्षीय शेख शमीम आलम की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी. घटना रविवार सुबह आठ बजे की है. घायल अवस्था में पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक के सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:41 PM

बरारी (कटिहार) : बरारी थाना के जगदीशपुर गांव में आड़ खेत का मेढ़ काटने को लेकर हुए विवाद में 30 वर्षीय शेख शमीम आलम की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी. घटना रविवार सुबह आठ बजे की है. घायल अवस्था में पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक के सिर के पीछे कुदाल से हमला किया गया था. मृतक की पत्नी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तीनों मासूम बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा यह सबसे बड़ी समस्या है.

घटना की खबर पाकर बरारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा. जानकारी के अनुसार बरारी थाना के जगदीशपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव की घटना है. जब पेट्रोल पंप जगदीशपुर के पीछे खेती की जमीन जोत आबाद कर उसमें फसल लगाने गये शेख समीरूद्दीन के खेत का मेढ़ को जबरन काटने में लगा. शेख हनुज व परिजनों को रोकना चाहा.

शेख समीरूद्दीन के लाख मना करने पर भी हनुज ने मेढ़ यानी आड़ काटा तो उसे रोकने के क्रम में सभी रोज समीरूद्दीन इसे मारपीट करने लगे. यह देख पिता को बचाने पहुंचा शेख शमीम आलम पर हनुज व उसका लड़का ने कुदाल से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह खेत में गिर पड़ा. उसकी चिंताजनक स्थिति देख मारपीट हमला करने वाले शेख हनुज व उसका पुत्र सभी भाग खड़ा हुआ. पुत्र की हालत खराब देख परिजन इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने को गाड़ी ढूढ़ने लगे.

चुनाव में गाड़ी धड़-पकड़ के कारण आधा घंटा बाद गाड़ी मिली और पूर्णिया ले गये. पूर्णिया पहुंचते ही शेख शमीम ने दम तोड़ दिया. शेख शमीम आलम का शव गांव पहुंचते ही कोहराम सा मच गया. मृतक की पत्नी रूबी खातून का रो-रो कर बुरा हाल था. बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक के तीन मासूम बच्चे तनवीर आलम छह वर्ष, सरवर, पांच वर्ष सैफ अली,

तीन वर्ष की हालत ऐसी कि वह मृतक के पिता को टकटकी लगाये देख रहा, मानो उसकी नन्हीं आंखें कह रही कि कब उठोगे पापा. इस घटना से पूरा गांव सहम गया है. लगातार हो रही भूमि विवाद से हत्या की घटना पर प्रशासन कितना संवेदनशील है, यह तो लगातार हो रही हत्या मामलों से पता चलता है और गिरफ्तारी के मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा है.

बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अनि कृष्णा प्रसाद सिंह, सत्येंद्र सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर हॉस्पिटल भेजा. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की अनुसंधान एवं गिरफ्तारी में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version