आग लगने से लाखों का नुकसान
आग लगने से लाखों का नुकसानप्रतिनिधि, बरारीसुखासन पंचायत के इसलामपुर गांव में बीती रात्रि घर में आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. अग्निपीड़ित प्रवेज आलम ने बताया कि पचास हजार की राशि का सामान जल गया है. प्रवेज आलम इसलामपुर सुखासन में घर बना कर रहा है. घर में ही […]
आग लगने से लाखों का नुकसानप्रतिनिधि, बरारीसुखासन पंचायत के इसलामपुर गांव में बीती रात्रि घर में आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. अग्निपीड़ित प्रवेज आलम ने बताया कि पचास हजार की राशि का सामान जल गया है. प्रवेज आलम इसलामपुर सुखासन में घर बना कर रहा है. घर में ही एक चाय-नाश्ते की दुकान जीविकोपार्जन के लिए चला रहा था. बीती रात्रि जब वह दुकान बंद कर परिवार के साथ सो रहा था. अचानक आग की गर्मी पर वह उठा, तब तक ग्रामीणों ने भी आग देख कर सहयोग कर परिजनों को बाहर निकाला, लेकिन सारा सामान जल जाने से गरीब मजदूर प्रवेज आलम को परिवार के रहने व खाने की चिंता सता रही है. सुखासन पंचायत की मुखिया शौकत आरा, पैक्स चेयरमैन जमालुद्दीन ने अंचल पदाधिकारी से जांच कर अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.