लोजपा प्रत्याशी ने चलाया जन संपर्क अभियान

लोजपा प्रत्याशी ने चलाया जन संपर्क अभियान फोटो नं. 35 कैप्सन- जन संपर्क में जाते लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी विधानसभा चुनाव को एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव ने मनिहारी के कई गांव में जन संपर्क अभियान चलाया. लोजपा प्रत्याशी श्री उरांव ने मनोहरपुर, सुआ सिमरतल्ला, जगवाटी, मियांपुर, चिकनी, बेलहारा, डुम्मर कोल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:59 PM

लोजपा प्रत्याशी ने चलाया जन संपर्क अभियान फोटो नं. 35 कैप्सन- जन संपर्क में जाते लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी विधानसभा चुनाव को एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव ने मनिहारी के कई गांव में जन संपर्क अभियान चलाया. लोजपा प्रत्याशी श्री उरांव ने मनोहरपुर, सुआ सिमरतल्ला, जगवाटी, मियांपुर, चिकनी, बेलहारा, डुम्मर कोल, पागलबाड़ी सहित कई गांव का दौरा का अपने लिए वोट मांगा. लोजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र दौरा के दौरान विकास का वादा किया. उन्होंने बताया कि मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन को भरपुर समर्थन मिल रहा है. लोगों का झुकाव तेजी से हमारी ओर हो रहा है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, भाजपा नेता कैलाश सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष दशरथ रजक, विनोद सिंह, मनोज राय, रेखा देवी, नरेश पासवान, जमुना मुंडा, भोला साह, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version