चुनावी दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा
चुनावी दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा फोटो संख्या-1 कैप्सन-दौरा के क्रम में मतदाताओं से मिलते विधायक तारकिशोर प्रसाद.प्रतिनिधि, कटिहारज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सोमवार को कटिहार विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा. श्री प्रसाद ने मौके […]
चुनावी दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा फोटो संख्या-1 कैप्सन-दौरा के क्रम में मतदाताओं से मिलते विधायक तारकिशोर प्रसाद.प्रतिनिधि, कटिहारज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सोमवार को कटिहार विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा. श्री प्रसाद ने मौके पर कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार का गठन होना आवश्यक है. वर्तमान सरकार जनादेश खो चुकी है, कांग्रेस व राजद के साथ गंठबंधन कर बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार बढ़ने के साथ विकास में बाधक है. इसके साथ आगामी एक नवंबर को शहर के हृदयगंज स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने की लोगों से अपील की. चुनावी दौरा के क्रम में विधायक श्री प्रसाद ने मेहदेई, मझेली, छीटाबाड़ी, लोहार टोला, वेलवा, नया टोला, टपका, घोसवाबाड़ी, मीशन टोला, दिग्धी कटिहार एवं तेरासी टोला में मतदाताओं से मिलकर वोट मांगा. इस मौके पर धर्मनाथ तिवारी, लक्ष्मण मंडल, शशिकांत सिंह, सुधांशु कुमार, सुरेश तांती, मंजू देवी, रूकमणि देवी, गौतम सिन्हा, विंदेश्वरी मंडल, सिकंदर साह, सकलदीप साह, गोपाल गुप्ता, बटेश्वर ऋषि, कमल मंडल, कन्हाई महतो, मनोज उरांव सहित कई अन्य लोग शामिल थे.