चुनावी सरगर्मी के बीच प्रचार तेज

चुनावी सरगर्मी के बीच प्रचार तेज प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क जोड़ पकड़ते जा रहा है. सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर जन संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचारकों के आगमन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आज बलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

चुनावी सरगर्मी के बीच प्रचार तेज प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क जोड़ पकड़ते जा रहा है. सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर जन संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचारकों के आगमन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आज बलिया बेलौन में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव जन सभा को संबोधित कर पार्टी के प्रत्याशी मो शाहिद हुसैन के लिए वोट मांगेंगे. वहीं चौकी हाट में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो तौकीर रेजा खान, पार्टी प्रत्याशी मो मेराज आलम के लिए वोट की मांग करेंगे. दूसरी तरफ जनता चुप है. केवल चाय, पान की दुकानों में चर्चा करते देखा जाता है. मतदाताओं के चुप रहने से प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ते जा रहा है. स्थिति स्पष्ट नहीं हो रहा है कि मतदाताओं का झुकाव किस ओर अधिक है. ऐसी स्थिति में प्रत्याशी भ्रम में हैं कि उनकी जीत सुनिश्चित है.

Next Article

Exit mobile version