बारसोई में एक ही दिन में तीन मामले दर्ज
बारसोई में एक ही दिन में तीन मामले दर्ज सभी मामले शादी की नीयत से अपहरण करने के थे कटिहार : बारसोई थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शादी की नियत से अपहरण के एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. तीनों मामले बारसोई थाना में 25 अक्तूबर को दर्ज किया गया. सभी […]
बारसोई में एक ही दिन में तीन मामले दर्ज सभी मामले शादी की नीयत से अपहरण करने के थे
कटिहार : बारसोई थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शादी की नियत से अपहरण के एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. तीनों मामले बारसोई थाना में 25 अक्तूबर को दर्ज किया गया. सभी मामले में लड़की नाबालिग बतायी गयी है तथा सभी मामले भारतीय दंड विधान की धारा 363, 366ए, 34 के तहत दर्ज किया गया है.
प्रथम मामले में मो मजीद अंसारी साकिन कोटा सदियत, थाना बारसोई (सुधानी ओपी) ने थाने में दिये आवेदन में कहा कि 24 अक्तूबर को मुहर्रम देखने दोगच्छा करबला गया था. करबला से घर आया तो उसकी नाबालिग पुत्री घर में नहीं थी. बाद में पता चला कि विकास यादव एवं धर्मेंद्र यादव दोनों पिता सुधीर यादव ने शादी की नियत से बहला-फुसला कर उसकी पुत्री को ले गया है. इस मामले में सुधीर यादव, गली यादव तथा मंगलू यादव को भी आरोपी बनाया गया है.
दूसरा मामला मीर पोखर सुधानी के बहादुर दास ने दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि विगत 22 अक्तूबर को उसकी नाबालिग बेटी घर से मेला देखने निकली थी. देर रात होने पर घर नहीं लौटी तो खोजबीन किया तो पता चला कि आजमनगर थाना के ग्राम बतोरा के कन्हैया दास, अंगद दास तथा विजय दास ने शादी की नियत से उसे अपहरण कर लिया है.
वहीं तीसरे मामले अरिहाना पंचायत के फरसाडांगी ग्राम निवासी मसोमात तेतली देवी पति स्व सुकुआ यादव ने दर्ज करायी है. उसने अपने आवेदन में कही है कि विगत 16 अक्तूबर को उसकी बेटी खाना खाकर सो गयी थी. रात के करीब 11 बजे सुकदेव यादव, रामालाल यादव, शेबरू यादव एवं लालू यादव सभी निवासी कदमगाछी ने शादी की नियत से उठा कर उसकी बेटी को गायब कर रखा है. बेटी द्वारा उसी रात सूचना दिया गया तो उसके परिवार से बातचीत करने पर अभियुक्तों ने उनकी नहीं सुनी.