सोंसा धार पर नहीं बना पुल, चचरी पुल का है सहारा

प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड के सीमा रेखा पर स्थित सोंसा धार पर पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोंसा धार पर पुल निर्माण की दिशा में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने कभी कोई ध्यान नहीं दिया है. इसके कारण एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:06 PM

प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड के सीमा रेखा पर स्थित सोंसा धार पर पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोंसा धार पर पुल निर्माण की दिशा में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने कभी कोई ध्यान नहीं दिया है. इसके कारण एक बड़ी आबादी को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को विवश हो रहे हैं. सोंसा धार के चचरी पुल पार करते हुए मो आदिल, मो मुक्तार, शेख इम्तियाज, प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि सोंसा धार पर पूर्व के विधायक द्वारा काठ पुल का निर्माण किया गया था. 1987 के भीषण बाढ़ में काठ पुल गिर पड़ा.

जो आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि का इस ओर ध्यान आकृष्ट नही हुआ. जबकि सोंसा धार पर पार होकर प्राणपुर, अमदाबाद, मनिहारी प्रखंड के तकरीबन पचास हजार जनता रोशना बाजार एवं लाभा स्टेशन के लिए आगमन करते हैं और प्रत्येक सावन के पूर्णिमा में लाखों की संख्या में कांवरियों आर-पार करते हैं. ग्रामीणों ने शीघ्र आरसीसी पुल का निर्माण एवं प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कराने की मांग वर्षों पुरानी है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इस बार विस चुनाव में सोंसा धार पर पुल निर्माण का मुद्दा चुनावी मुद्दा बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version