सड़क नर्मिाण में देरी से लोग परेशान

सड़क निर्माण में देरी से लोग परेशान प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र में निर्माण हो रहे एनएच-81 पर उड़ रहे धूल से यात्री परेशान है. ज्ञात हो कि बीते तकरीबन चार वर्षों से एनएच-81 उच्च पथ के डेढ़ अरब राशि से लागत से चौड़ी एवं सुदृढ़ीकरण संवेदक द्वारा किया जा रहा है. उच्च पथ निर्माण गति धीमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:06 PM

सड़क निर्माण में देरी से लोग परेशान प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र में निर्माण हो रहे एनएच-81 पर उड़ रहे धूल से यात्री परेशान है. ज्ञात हो कि बीते तकरीबन चार वर्षों से एनएच-81 उच्च पथ के डेढ़ अरब राशि से लागत से चौड़ी एवं सुदृढ़ीकरण संवेदक द्वारा किया जा रहा है. उच्च पथ निर्माण गति धीमी पड़ जाने के कारण अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है. उच्च पथ के शिलान्यास वक्त प्राणपुर, आजमनगर, अमदाबाद, मनिहारी, कदवा, बारसोई, बलरामपुर एवं डंडखोरा प्रखंड एवं पश्चिम बंगाल की जनता जितना उत्साहित थे. जनप्रतिनिधि का यह भाषण एक वर्ष में एनएच-81 उच्च पथ का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा. आज उतना ही इस इलाके के जनता मनिया, बुधनगर, मरोचा, कुसियारी, कुचयाही, खुशालपुर, बंगाली टोला, बढ़ागढ़, लाभा एवं लाभा पुल एवं सड़क का एप्रोच नहीं बनने से दुखित हैं. उस पर धूल उड़ना पानी में आग लगने का बराबर बताया. इलाके के जनता ने जांच कर शीघ्र उच्च पथ निर्माण कराने की मांग प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version