शहर में कचरे का अंबार
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों एवं मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचड़े का अंबार लगा है. खासकर शहरी क्षेत्र के वार्डों के मुहल्लों में कचड़े का अंबार है. खासकर सदर अस्पताल रोड, न्यू मार्केट रोड, हाइस्कूल पाड़ा, अनाथालय रोड, दो नंबर कॉलोनी आदि जगहों पर कचड़े के कारण लोगों […]
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों एवं मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचड़े का अंबार लगा है. खासकर शहरी क्षेत्र के वार्डों के मुहल्लों में कचड़े का अंबार है. खासकर सदर अस्पताल रोड, न्यू मार्केट रोड, हाइस्कूल पाड़ा, अनाथालय रोड, दो नंबर कॉलोनी आदि जगहों पर कचड़े के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.
कचड़े के संड़ने से आ रही दुर्गंध परेशानी का कारण बना हुआ है. ऐसी स्थिति में निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन नागरिकों की सुविधा के लिए साफ-सफाई काम कराने में अक्षम साबित हो रही है. इस परिस्थिति के तहत आमलोग आक्रोशित हो रहे हैं. जो आने वाले समय में कहीं आंदोलन का रूप ना ग्रहण कर लें. इसलिए समय रहते प्रशासन को सतर्क हो जाना चाहिए.