11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकिया दियारा में बूथों की जांच करने पहुंचे प्रेक्षक

बकिया दियारा में बूथों की जांच करने पहुंचे प्रेक्षक फोटो नं. 20 कैप्सन, प्रेक्षक लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने को समझाते हुएप्रतिनिधि, बरारीबरारी विधानसभा क्षेत्र-68 के सामान्य चुनाव प्रेक्षक जाने आलम ने बकिया दियारा के सभी बूथों की जांच कर प्रत्येक बूथों के मतदाताओं से मतदान में होने वाली परेशानी से संबंधित जानकारी […]

बकिया दियारा में बूथों की जांच करने पहुंचे प्रेक्षक फोटो नं. 20 कैप्सन, प्रेक्षक लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने को समझाते हुएप्रतिनिधि, बरारीबरारी विधानसभा क्षेत्र-68 के सामान्य चुनाव प्रेक्षक जाने आलम ने बकिया दियारा के सभी बूथों की जांच कर प्रत्येक बूथों के मतदाताओं से मतदान में होने वाली परेशानी से संबंधित जानकारी प्राप्त की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. चुनाव प्रेक्षक ने मतदाताओं को बताया कि आपकी सुरक्षा शांतिपूर्ण मतदान, अपराधियों पर शिकंजा अनिवार्य है. बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत पहुंचे. सामान्य चुनाव प्रेक्षक जाने आलम ने बकिया घाट से नाव पर सवार होकर गंगा पार कर बकिया दियारा पहुंचे. जहां उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंजरा टोला बूथ संख्या 191, प्राथमिक विद्यालय बारी टोला बकिया दियारा बूथ संख्या 192, प्राथमिक विद्यालय बारी टोला बूथ संख्या 193, मध्य विद्यालय बकिया दियारा उत्तर भाग बूथ संख्या 194, दक्षिण भाग बूथ संख्या 195, पंचायत भवन बूथ संख्या 196 का बखूबी निरीक्षण किया. चुनाव प्रेक्षक की उपस्थिति देख काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए. सभी से चुनाव प्रेक्षक ने बात की और मतदान से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की. चुनाव प्रेक्षक कांतनगर दियारा वार्ड नंबर 08, लोक शिक्षण केंद्र बूथ संख्या 126 में गये. केंद्र में पढ़ाई कर रहे बच्चों से पूछताछ किया. समय पर खाना मिलता है, पढ़ाई होती है आदि सवाल किये. टाटी के घर में लोक शिक्षण केंद्र संचालित है. बूथ इसी में है. प्रेक्षक ने नीचे बैठकर बच्चों से काफी देर तक बात की. चुनाव प्रेक्षक ने बूथ पर शौचालय, चापानल, नि:शक्त के लिए रैंप आदि का पूर्ण जायजा लिया और पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. चुनाव प्रेक्षक के साथ सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, मनरेगा पीओ संजय कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी, बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, मो मुख्तार सहित सुरक्षा बल के साथ बकिया दियारा में बूथों का निरीक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें