रोचक बना कदवा में चुनावी मुकाबला फोटो नं. 24 कैप्सन – चचरी पुल.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में 16 वीं विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी फिजा अब परवान चढ़ने लगा है. चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सियासी दिग्गजों के दौरे से क्षेत्र का चुनावी माहौल भी गरमाने लगा है. जिले के 64-कदवा विधानसभा क्षेत्र का सियासी फिजा कमोवेश 15 वीं विधानसभा चुनाव की तरह ही दिख रहा है. हालांकि इस बार प्रमुख सियासी दल की ओर से नये चेहरे के उतरने के बाद चुनावी मुकाबला रोमांचक बनता जा रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में यूं तो 18 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आजादी के बाद हुए अबतक चुनाव में इस सीट पर अधिकांश निर्दलीय का ही कब्जा रहा है. इस सीट से चार बार निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. जबकि तीन बार कांग्रेस व दो-दो बार एनसीपी व भाजपा को यहां की जनता ने विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा से प्रजातंत्र के महापर्व चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही है. कुल मतदाता – 244333पुरुष मतदाता – 130050महिला मतदाता – 114272अन्य मतदाता – 11कुल मतदान केंद्र – 231कुल प्रत्याशी – 18अब तक हुए विधायक—————- वर्ष – विधायक —- ———–1952 – जीविता हिमांशु वर्मा (कांग्रेस)1957 – मोहीउद्दीन मोख्तार (कांग्रेस)1962 – कमलनाथ झा (कांग्रेस)1977 – ख्वाजा शाहिद हुसैन (निर्दलीय)1980 – मांगन इंसान (निर्दलीय)1985 – प्रो उस्मान गनी (कांग्रेस)1990 – मो जलील (निर्दलीय)1995 – भोला राय (भाजपा)2000 – हिमराज सिंह (निर्दलीय)2005 (फरवरी) – मो जलील (एनसीपी)2005 (नवंबर) – मो जलील (एनसीपी)2010 – भोला राय (भाजपा)
रोचक बना कदवा में चुनावी मुकाबला
रोचक बना कदवा में चुनावी मुकाबला फोटो नं. 24 कैप्सन – चचरी पुल.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में 16 वीं विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी फिजा अब परवान चढ़ने लगा है. चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सियासी दिग्गजों के दौरे से क्षेत्र का चुनावी माहौल भी गरमाने लगा है. जिले के 64-कदवा विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement