कटिहार: भाजपा की ओर से आहूत हुंकार रैली में शामिल होने के लिए कटिहार से शनिवार को हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए. भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन, चार चक्के वाहनों से पार्टी के बैनर पोस्टर के साथ रवाना हुए है. रैली में शामिल होकर भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सुनने व नजदीक से देखने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कटिहार सांसद निखिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में तकरीबन 12 से 15 हजार भाजपा कार्यकर्ता पटना रवाना हुए है. शनिवार की सुबह कटिहार से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ों लोग, महानंदा ट्रेन में अतिरिक्त छह डब्बे जोड़े गये है. इसके अलावा पूरे ट्रेन में भाजपा कार्यकर्ताओं का कब्जा रहा. कैप्टिल एक्सप्रेस में 940 बर्थ का रिजर्वेशन कराया गया था. इसके साथ ही छह अतिरिक्त जेनरल कोच लगाये गये हैं. इनसे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हुंकार रैली में शामिल होने रवाना हुए.
सांसद श्री चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को पटना जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि तकरीबन जिले से दो सौ से अधिक चार पहिया वाहनों से भी कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए है. उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. भाजपा की ओर से आहूत 27 अक्तूबर को हुंकार रैली के मद्देनजर पार्टी नेताओं ने क्षेत्र भ्रमण एवं जन संपर्क किया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कटिहार व हसनगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया. उनके आह्वान पर शनिवार को बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक पटना के लिए रवाना हुए.
बरारी से गये कई कार्यकर्ता
बरारी. भाजपा की हुंकार रैली में प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जमात से कई छोटी गाड़ियों से रवाना हुए है. मत्स्यजीवी मंत्री सुशील चौधरी, उपमुखिया कंवलजीत सिंह, घाट मालिक संजय यादव, प्रख्ांड भाजपा मंत्री, कुलजीत सिंह, गौरी शंकर चौधरी, दिनेश जयसवाल, जगरनाथ तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.