कुलपति ने नहीं किया उदघाटन
कटिहार: भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति के कटिहार महिला कॉलेज आगमन की सूचना पर शनिवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कुलपति का घेराव करने एमजेएम महिला कॉलेज पहुंचे. अपने मुख्य मागों को लेकर कुलपति के समक्ष आवेदन देकर प्रदर्शन करने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ […]
कटिहार: भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति के कटिहार महिला कॉलेज आगमन की सूचना पर शनिवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कुलपति का घेराव करने एमजेएम महिला कॉलेज पहुंचे. अपने मुख्य मागों को लेकर कुलपति के समक्ष आवेदन देकर प्रदर्शन करने वाले थे.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ के निर्देश पर नगर थाना के अवर निरीक्षक पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे. वहीं दंडाधिकारी के रूप में सीआइ विद्यानंद झा महिला कॉलेज पहुंचकर लॉ एंड आर्डर स्थापित करने का प्रयास किया. इस क्रम में कॉलेज परिसर के सभी छात्रों को परिसर से बाहर कर दिया गया था. उसके बावजूद कुलपति अल्पसंख्यक छात्रवास का उदघाटन करने नही पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी कॉलेज परिसर में डटे रहे.
जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भूपेंद्र नारायण मंडल के कुलपति डॉ आरएन मिश्र का आगमन शनिवार को कटिहार में हुआ. एमजेएम महिला कॉलेज के अल्पसंख्यक छात्रवास का उदघाटन करते लेकिन उन्हें सूचना मिली कि एमजेएम कॉलेज में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, जिला अध्यक्ष फैजान, कांग्रेस के विधान अध्यक्ष इजहार अली अपने दर्जनों सदस्यों के साथ मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में जमे हुए है. कटिहार स्थित महाविद्यालय में होने वाले कुव्यवस्था को लेकर उन्हें आवेदन देंगे और उनका घेराव करेंगे. यही सूचना कुलपति को मिलनी थी. जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली की प्रदर्शनकारी छात्र महिला कॉलेज पहुंच गये है तो उन्होंने कॉलेज परिसर में उदघाटन समारोह का समय बढ़ाने व छात्र प्रतिनिधि के वहां से हटने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच कॉलेज परिसर में प्रदर्शनकारियों युवकों की संख्या भी बढ़ती गयी . जिला प्रशासन को यह सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ विनोद कु मार ने सीआइ को दंडाधिकारी नियुक्त कर कॉलेज परिसर भेजा.
इस क्रम में सीआइ सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारी छात्रों के आई कार्ड व अन्य प्रमाण पत्रों की तलाश करना आरंभ किया. इस क्रम में सभी प्रदर्शनकारी को कॉलेज परिसर से बाहर कर दिया गया. कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी. इसके बावजूद भी कुलपति एमजेएम कॉलेज नहीं पहुंचे.
दिन के 11 बजे से चार बजे शाम तक चला यह ड्रामा : कुलपति को 11 बजे ही नेशनल स्टूडेंट यूनियन के छात्रों द्वारा घेराव करने की सूचना मिलते ही वह अल्पसंख्यक छात्रवास का उदघाटन करने का समय बढ़ाते गये. शाम चार बजे तक कुलपति महिला कॉलेज उदघाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाये. इस बीच पुलिस कर्मी व प्रशासन के आला अधिकारी कुलपति के सुरक्षा में डटे रहे. एमजेएम कॉलेज अल्पसंख्यक छात्रवास में उदघाटन समारोह क ो लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी थी. जिसे लेकर पंडाल व फीता भी छात्रवास में काटने का लगाया गया था. कुलपति के आगमन पर कई छात्रएं स्वागत गान को भी तैयार थी.
इन मांगों को लेकर छात्र संघ कु लपति का करते घेराव : नेशनशल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, फैजर मंजर, मो इजहार अली सहित अन्य सदस्यों में नय्यर आलम, आदित्य कुमार, अफताब, करण कुमार गुड्डू, सरफराज खान, रहमान, रागिब मंजर, अनुराग मित्र, भूषण कुमार, मो फैज आलम, अली अशरफ, शादिक अली, मो नौशाद, सोनू खान, आसिफ खान, सहित अन्य छात्र शामिल थे. कॉलेज में उपस्थित एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में अनियमितता के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से कुलपति को आगाह करते आ रही है. उसके बावजूद भी इन समाधान का उपाय नहीं हो पा रहा है.
इसमें मासिक आय व्यय के बजट को ऑन लाइन करने, छात्र छात्रओं की समस्या को लेकर मासिक रूप से महापंचायत लगाने, सभी महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार करने एवं शौचालय की व्यवस्था करने, शिक्षक एवं कर्मचारियों के कमी को पूरा कर पठन-पाठन सुनिश्चित करने आदि मांग शामिल है.