महागठबंधन के लिए मांगा वोट

महागठबंधन के लिए मांगा वोट कटिहार. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी विजय सिंह ने अपने कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ क्षेत्र के मुहल्ला एवं गांवों में घुम-घुम कर वोट मांगा. इस भ्रमण के दौरान तेजा टोला, केलाबाड़ी, बधवाबाड़ी, शमशेरगंज, भेरिया रहिका, मोगरा, सिरसा, हथिया दियारा, संथाली टोला, फुटानी चौक, बुद्धूचक, बरमसिया, लंगड़ा बागान, नगर स्थित रहमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:17 PM

महागठबंधन के लिए मांगा वोट कटिहार. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी विजय सिंह ने अपने कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ क्षेत्र के मुहल्ला एवं गांवों में घुम-घुम कर वोट मांगा. इस भ्रमण के दौरान तेजा टोला, केलाबाड़ी, बधवाबाड़ी, शमशेरगंज, भेरिया रहिका, मोगरा, सिरसा, हथिया दियारा, संथाली टोला, फुटानी चौक, बुद्धूचक, बरमसिया, लंगड़ा बागान, नगर स्थित रहमत नगर आदि जगहों के मतदाताओं से मिल कर उनका हालचाल जाना एवं कटिहार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए जीत एवं नीतीश कुमार सहित महागंठबंधन को मजबूत करने के लिए वोट मांगा. मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पार्षद बासब बनर्जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुजीबुर्र रहमान, सतीश ठाकुर, अमित कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा, लाली खान, तबारक हुसैन, पार्षद कृष्णा सिंह, चिंटू दत्ता, अधीर कुमार आर्या, जितेंद्र सिंह, सुबेस चौधरी, दिलीप यादव, नरेश पासवान, जयनाथ सहनी, शिव प्रसाद सहनी, मो सत्तार, मो फैजल, मो शाहरूख, जयनाथ मंडल आदि सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version