एमडीएम देने पर किया हंगामा
एमडीएम देने पर किया हंगामा प्राथमिक विद्यालय कुचियाही में दो दिनों से बंद है एमडीएमफोटो नं. 6 कैप्सन प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुचियाही में दो दिनों से मध्यान भोजन बंद होने से छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. प्राथमिक विद्यालय कुचियाही के छात्र मो खैरूल, मो सउद, मो दुलाल, मो तनवीर, मो […]
एमडीएम देने पर किया हंगामा प्राथमिक विद्यालय कुचियाही में दो दिनों से बंद है एमडीएमफोटो नं. 6 कैप्सन प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुचियाही में दो दिनों से मध्यान भोजन बंद होने से छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. प्राथमिक विद्यालय कुचियाही के छात्र मो खैरूल, मो सउद, मो दुलाल, मो तनवीर, मो हेलाल, मो वसीम अख्तर, हवानुर खातून, रीना खातून, नुसरत प्रवीण, शाहीन प्रवीण व मुसफीका खातून सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि बीते दो दिनों से चावल व राशि रहने के बाद भी नहीं एमडीएम भोजन नही मिलता है. सहायक शिक्षिका नुतफूल निशा ने बताया कि कुल 166 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. स्कूल में पांच शिक्षक नियुक्त हैं. मंगलवार को चार शिक्षक प्रशिक्षण में चले गये. प्रधानाध्यापिका पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि मध्यान भोजन बनाने के लिए सहायक शिक्षिका को कहा गया था. वहीं ग्रामीण मो शाहजान, फैजल हक, मो निजामुद्दीन एवं महताब ने मामले की जांच करने की मांग की है.