नर्दिलीय प्रत्याशी चंपई कस्किू ने किया क्षेत्र का दौरा

निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने किया क्षेत्र का दौरा फोटो नं. 104 कैप्सन – मतदाता से मिलते निर्दलीय प्रत्याशी, दो काॅलम मनिहारी. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने मनिहारी प्रखंड के कई गांवों का दौरा बुधवार को किया. निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने महियारपुर, कुमारीपुर, सिमरतल्ला, पागलबाड़ी आदि गांवों का दौरा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:35 PM

निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने किया क्षेत्र का दौरा फोटो नं. 104 कैप्सन – मतदाता से मिलते निर्दलीय प्रत्याशी, दो काॅलम मनिहारी. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने मनिहारी प्रखंड के कई गांवों का दौरा बुधवार को किया. निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने महियारपुर, कुमारीपुर, सिमरतल्ला, पागलबाड़ी आदि गांवों का दौरा कर आम लोगों से वोट देने की अपील की. निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने बताया कि मेरी जीत तय है. क्षेत्र में हमारी लहर है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी मुझे काफी मत मिले थे. इस बार चुनाव में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि जीत के बाद मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी. वे मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. मौके पर राकेश राय, मनोज यादव, रूपेश पासवान, युगल पासवान, निर्भय सिंह, अभय पासवान, कमल पासवान, अजीत पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version