बिहार के पिछड़ेपन के लिए महागंठबंधन जम्मिेवार- चिराग, शहनवाज ने महागंठबंधन पर साधा निशाना

बिहार के पिछड़ेपन के लिए महागंठबंधन जिम्मेवार- चिराग, शहनवाज ने महागंठबंधन पर साधा निशाना फोटो नं. 33 कैप्सन – स्वागत करते नेतागण. प्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी के बीपीएसपी उच्च विद्यालय मैदान में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान व भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. एनडीए के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

बिहार के पिछड़ेपन के लिए महागंठबंधन जिम्मेवार- चिराग, शहनवाज ने महागंठबंधन पर साधा निशाना फोटो नं. 33 कैप्सन – स्वागत करते नेतागण. प्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी के बीपीएसपी उच्च विद्यालय मैदान में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान व भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव के लिए समर्थन मांगा. लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी बिहार पिछड़ा हुआ है. इसके लिए महागंठबंधन के तीनों दल जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 42 साल, लालू-राबड़ी ने 15 साल व नीतीश कुमार ने 10 साल बिहार में राज्य किया. बिहार में लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया जाता है. छात्र जो हमारे भविष्य हैं, उस पर लाठी चलायी जाती है. महागंठबंधन के नेता लालू जी अपने बेटा को नहीं पढ़ा सके तो प्रदेश में लाखों युवा के शिक्षा की जिम्मेवारी कैसे पूरा करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुख-दुख में यहां के जनता का साथ नहीं देते हैं. नीतीश कुमार ने बिहार को जात-पात में उलझा कर रखा है. बिहार में पिछड़ा को अतिपिछड़ा में, अब दलित को महादलित में बांटा गया. जाति के आधार पर बांटने में मेहनत के बजाय बिहार के विकास में मेहनत करते तो आज राज्य विकसित होता. उन्होंने कहा कि युवा ही देश बदलेंगे. मनिहारी विधानसभा के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव भी युवा हैं. लोजपा प्रत्याशी हमेशा मनिहारी के विकास के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो वादे किये, उसे पूरा नहीं किया. नौजवानों को रोजगार नहीं मिली. बिहार में मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं होने के कारण छात्रों को पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है. बिहार में पाठशाला नहीं मधुशाला खोला गया. बिहार की महिला नीतीश कुमार के शराब के खिलाफ एनडीए को वोट करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के सरकार बनने पर शराब की व्यवस्था में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास एनडीए की सरकार बनने पर होगी. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद अभिनेता चिराग पासवान को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद, पूर्णिया जिलाध्यक्ष माधव सिंह, पीरपैंती भाजपा प्रत्याशी ललन पासवान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, प्रो वीरेंद्र सिंह, डॉ भोला गुप्ता, अमित चौबे, प्रदीप नारायण सिंह, लोजपा प्रदेश महासचिव विभूति पासवान, लोजपा नेत्री धनवंती देवी, नगर लोजपा अध्यक्ष गुलाब चौधरी, वीरेंद्र झा, गुड्डू चौधरी, शशिभूषण पासवान, पप्पू पासवान, माइकल पासवान, विनोद सिंह, जनार्दन यादव, प्रो नागेंद्र निराला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version