हफलागंज में जदयू प्रत्याशी का खुला चुनावी कार्यालय
हफलागंज में जदयू प्रत्याशी का खुला चुनावी कार्यालय फोटो नं. 106 कैप्सन-चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते. दो काॅलम प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार विधानसभा क्षेत्र के हफलागंज में महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जदयू प्रत्याशी विजय सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उपस्थित जनों को विजय सिंह ने संबोधित करते […]
हफलागंज में जदयू प्रत्याशी का खुला चुनावी कार्यालय फोटो नं. 106 कैप्सन-चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते. दो काॅलम प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार विधानसभा क्षेत्र के हफलागंज में महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जदयू प्रत्याशी विजय सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उपस्थित जनों को विजय सिंह ने संबोधित करते हुए महागंठबंधन प्रत्याशी को तीर छाप का बटन दबा कर जिताने की अपील की. इस मौके पर जदूय नेता केवल गुप्ता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोट से जीत सुनिश्चित करें. इस कार्यक्रम के उपरांत प्रत्याशी विजय सिंह ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शरीफगंज, हवा महल क्षेत्र, मुसहरी टोला एवं हाजीपुर के मतदाताओं के घर जा-जा कर वोट मांगा. इस मौके पर बालदेव मिस्त्री, प्रभात सिंह, मो आशीफ, राजा गोढ़ी, विभूति सिंह, प्रभाकर कर्ण (जदयू प्रखंड अध्यक्ष), मो फहीम, अनिल खान, प्रमोद राय एवं गणेश हेंब्रम आदि मौजूद रहे.