हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी से लूटपाट

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला में दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यवसायी से अपराधियों ने पिस्तौल की नोक 17 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इधर व्यवसायी जब चोर-चोर की शोर करने लगा तो बरबन्ना गली में फरार हो रहे अपराधियों को एक युवक ने पकड़ने का प्रयास किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:37 PM

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला में दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यवसायी से अपराधियों ने पिस्तौल की नोक 17 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इधर व्यवसायी जब चोर-चोर की शोर करने लगा तो बरबन्ना गली में फरार हो रहे अपराधियों को एक युवक ने पकड़ने का प्रयास किया तो युवक को अपराधियों ने गोली मार दी.

इससे युवक गंभीर रूप से घायल गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व व्यवसायी का बयान दर्ज किया. इस बीच घायल के परिजन युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के संबंध में पुलिस व्यवसायी व घायल का बयान दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार विजय सिंहानिया अपने किराना दुकान (गृहस्थी) को बंद कर घर अमला टोला जा रहे थे. उसी क्रम में अमला टोला आत्मा राम मलकानी के घर के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर जान मारने की धमकी देते हुए उससे रुपया से भरा थैला लूट लिया.-भाग रहे युवक को मारी गोलीअपराधी विजय सिंहानियां के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बरबन्ना गली से पानी टंकी की ओर फरार हो रहा था.

इधर सिहांनिया ने घटना उपरांत चोर-चोर का शोर करने लगा. उसकी आवाज को सुनकर अपने घर के बाहर खड़े शहनबाज उक्त अपराधियों को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने मामले को भांपते हुए शहनवाज पर पिस्तौल तानकर फायर कर निकलते बना. इधर गोली लगते ही शहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज व शहनबाज की स्थिति को देख सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये और घायल शहनवाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

जहां चिकित्सक ने घायल शहनवाज की गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की व्यवसायी व घायल दोनों का बयान दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. घायल युवक चाय दुकानदार है.

Next Article

Exit mobile version