मोदी जी का डीएनए देश तोड़ने वाला : राहुल
मोदी जी का डीएनए देश तोड़ने वाला : राहुल सालमारी स्थित ढोलमारा मैदान में कांग्रेस की चुनावी सभा फोटो नं. 3 कैप्सन-मंच पर उपस्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य.प्रतिनिधि, आजमनगर (कटिहार)कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जिले के आजमनगर प्रखंड के सालमारी स्थित ढोलमारा मैदान में चुनावी सभा को […]
मोदी जी का डीएनए देश तोड़ने वाला : राहुल सालमारी स्थित ढोलमारा मैदान में कांग्रेस की चुनावी सभा फोटो नं. 3 कैप्सन-मंच पर उपस्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य.प्रतिनिधि, आजमनगर (कटिहार)कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जिले के आजमनगर प्रखंड के सालमारी स्थित ढोलमारा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़ कर ही देश में प्रगति आयेगी. जब सड़क बनती है, तब उसमें मजदूरों की भूमिका होती है. उसमें कोई जाति और धर्म की बात नहीं होती. जब भवन बनता है, उसमें मजदूरों का खून पसीना लगता है. भवन में प्रवेश करने के समय हम यह नहीं पूछते हैं कि यह हिंदू ने बनाया है या मुसलमान ने बनाया है. देश में यहां तक जो उन्नति हुई है. उसमें सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों का योगदान है. महिला-पुरुष का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि मोदी जी को लोगों को जोड़ने के बारे में कोई समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी जी का डीएनए समाज को तोड़ने वाला है. हरियाणा के फरीदाबाद में जब दो दलित बच्चे को जला कर मार दिया गया था, तब मोदी सरकार के मंत्री कहते हैं कि अगर कुत्ता मरता है तो उस पर सरकार का क्या काम है. मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपने साठ-सत्तर साल के कार्यकाल में देश को आगे बढ़ाया है. पिछले साठ सालों के बारे में मोदी जी कहते हैं कुछ नहीं हुआ. आजमनगर में ट्रेने चल रही है. स्कूल, कॉलेज खुल गये हैं. सड़क बन गयी है. मोदी जी ने छह महीने में ये सब कुछ कर दिया है क्या. यह सब कुछ लोगों के खून-पसीने से हुआ है. साठ साल का मेहनत का फल है. उन्होंने आरएसएस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अंग्रेजों के साथ जब लड़ाई चल रही थी, तब यही आरएसएस व मोदी के लोग माफी मांग रहे थे. जब 60 साल में हिंदुस्तान का प्रगति हुआ है, तब मोदी जी विदेश जाकर कहते हैं कि भारत आओ और यहां फैक्टरी लगाओ. राहुल ने कहा कि जब मैंने मोदी जी के 16 लाख के सूट-बूट पर सवाल खड़ा किया, तब वह सूट-बूट पहनना छोड़ दिये हैं. अब मोदी जी अलग-अलग कपड़े पहनते हैं. कभी मोदी जी ने देश के किसान मजदूर के साथ फोटो नहीं खिंचवाया. मोदी जी कहते थे 56 इंच का सीना है, विदेश से काला धन लायेंगे. देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपये भेजेंगे. आज तक एक भी रुपया किसी देशवासी के खाते में नहीं गया. महंगाई का हवाला देकर केंद्र में मोदी सरकार बनायी. कांग्रेस की जब सरकार थी, तब दाल सत्तर रुपये किलो बिक रहा था. मोदी के सरकार में दो सौ रुपया किलो दाल हो गया. पहले बिहार के एक नेता हमारे यहां आते थे. तब कहते थे कि दाल-रोटी खाओ और प्रभु का गुण गाओ. अब आरएसएस वाले कहते हैं दाल-रोटी मत खाओ प्रभु का गुण गाओ. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी बिहार में 17 सभा कर चुका है. लेकिन उसे बिहार में दाल नहीं गल रही है. मोदी अब बिहार के लोगों को गाली देना शुरू कर दिया है. कभी वह बिहार के लोगों को तांत्रिक व बेवकूफ कहते हैं. अब थ्री इडियट कहने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है. फिर से सरकार बनी तो कांग्रेस मजबूती के साथ महागंठबंधन को बिहार के विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनने पर बिहार के हर जिले में विश्वविद्यालय खुलेंगे. हर किसान के खेतों में पानी पहुंचेगा. हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सहित महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गांधी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नवी आजाद, सीपी जोशी, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी मौजूद थे.