गौशाला रेलवे फाटक नहीं बनने से लगता है जाम
कटिहार : कटिहार- मनिहारी मुख्य सड़क मार्ग के गौशाला रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से शहर के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां प्रत्येक 20 से 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनों की आवाजाही होती है, जिससे पूरे दिन भर में 12 घंटे में छह […]
कटिहार : कटिहार- मनिहारी मुख्य सड़क मार्ग के गौशाला रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से शहर के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां प्रत्येक 20 से 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनों की आवाजाही होती है, जिससे पूरे दिन भर में 12 घंटे में छह से लेकर आठ घंटे तक फाटक बंद ही रहता है.
फाटक बंद होने के बाद सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का काफिला हमेशा देखा जा सकता है. इससे आमलोगों सहित यात्री वाहनों में सफर करने वाले लोगों को घोर परेशानी उठानी पड़ती है. शहर के लोगों की पुरानी मांग रही है कि यहां पर रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाय. इससे लोगों को फाटक बंद होने के बाद जाम में फंसने से मुक्ति मिल सके, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है.
हालांकि कई बार जनप्रतिनिधियों एवं रेल प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि गौशाला रेलवे फाटक पर शीघ्र ही ओवर ब्रिज का निर्माण लोगों की परेशानियों के देखते हुए कराया जायेगा, लेकिन वर्षों से आश्वासन ही सुन रहे हैं. इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो सकी है. -फाटक बंद होने के बाद घंटों फंसते हैं लोगगौशाला रेलवे फाटक प्रत्येक 20 से 30 मिनट पर बंद होने के कई कारण है. इनमें मुख्य रूप से कटिहार रेल डिवीजन है.
इस रूट से होकर देश के विभिन्न राज्यों के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेन सहित पैसेंजर ट्रेनों को परिचालन होता है. इसके साथ ही सामन ढोने वाली मालगाड़ी का भी काफी संख्या में परिचालन होता है. इसकी वजह से हमेशा रेलवे फाटक बंद हो जाता है. कई बार तो ऐसा होता है कि ट्रेन आने के आधे से 45 मिनट पूर्व ही फाटक को गिरा दिया जाता है. इतने देर तक लोग वहां बेवजह फंसे रहते हैं. यदि वहां ओवर ब्रिज का निर्माण करा दिया जाय तो लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.